
Call Us Now : +91 7670820884 / 885
Call Us Now : +91 7670820884 / 885
भारत में हर भाषा का सम्मान है , पर हिंदी ईश्वर का विशेष वरदान है । हमारे विद्यालय में 14 सितंबर को हिंदी दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया ।इस कार्यक्रम में हिंदी भाषा को महत्व देते हुए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जैसे हिंदी भाषा से संबंधित पोस्टर बनाना आदि । माननीय प्रधानाचार्या ने प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया । शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यालय में छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए भाषण, दोहे ,गीत ,नाटक तथा नृत्य आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया । माननीय प्राचार्या जी और शिक्षा समन्वयिका जी ने अपने अनमोल वचन से इस समारोह की प्रशंसा की । हिंदी विभाग की तरफ से माननीय प्राचार्या जी , शिक्षा समन्वयिका,शिक्षक गण और प्रबंधकों तथा विद्यार्थियों के प्रति आभार प्रकट किया । अंत में राष्ट्रगान के साथ हिंदी दिवस का शानदार समारोह समाप्त हुआ । हिंदी विभाग श्रीमती डी. रजनी